Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा

मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा

भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप निकली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने एवं गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई है।

राज्य में इन दिनों आमतौर पर मौसम गर्म बना हुआ है। आसमान साफ होने की वजह से धूप झुलसाने वाली महसूस हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान सागर व ग्वालियर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हुई थी, लेकिन राज्य के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान भी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा व गर्मी और बढ़ सकती है।

राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, इंदौर में 20.2 डिग्री, ग्वालियर में 18.8 डिग्री और जबलपुर में 20.8 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री, इंदौर में 34 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री और जबलपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा Reviewed by on . भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप निकली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौ भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप निकली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौ Rating:
scroll to top