Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर बरकरार

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर बरकरार

भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर बुधवार सुबह धूप व सर्द हवाओं का असर रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

राज्य में बुधवार सुबह धूप रही। कोहरे का असर कम रहा। बीते 24 घंटों के दौरान शीतलहर का असर देखा गया, जिसके चलते जबलपुर, शहडोल संभाग में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान शहडोल, खंडवा, बालाघाट और छतरपुर में ठिठुरन बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं, ग्वालियर, चंबल के अलावा रीवा, छतरपुर व टीकमगढ़ आदि जगहों पर कोहरा छाने के आसार हैं।

राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, इंदौर में 9.3 डिग्री, ग्वालियर में 7.5 डिग्री और जबलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री, इंदौर में 28.4 डिग्री, ग्वालियर में 25.2 डिग्री और जबलपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर बरकरार Reviewed by on . भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर बुधवार सुबह धूप व सर्द हवाओं का असर रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान शीतलह भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर बुधवार सुबह धूप व सर्द हवाओं का असर रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान शीतलह Rating:
scroll to top