भोपाल, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य इलाकों में मंगलवार सुबह हल्की बदली रही। उमस से लोग परेशान दिखे। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य के अधिकांश इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा हुआ है। बीते एक सप्ताह में मानसून की सक्रियता में कमी आने के चलते गर्मी और उमस बढ़ गई है। मंगलवार सुबह राज्य में हल्की बदली रही, लेकिन उमस भी बरकरार रही। बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मध्य प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, इंदौर में 20.4 डिग्री, ग्वालियर में 27.1 डिग्री और जबलपुर में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, इंदौर में 30.6 डिग्री, ग्वालियर में 34.5 डिग्री और जबलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।