भोपाल– मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह गुरुवार दोपहर 12 बजे को सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत सिमरिया गांव पहुंच रहे हैं। गोविंद सिंह सुबह 9.30 बजे सिवनी पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से सिमरिया के लिए रवाना होंगे। यहां वे गोकशी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या होने से पीडि़त परिवार से मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति शुुरू गई है। प्रियंंका गांधी, कमल नाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही इस मामले में केंद्रीय मंत्री, मंडला-सिवनी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रेसवार्ता की थी और कहा था कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या में बजरंग दल के लोग शामिल है। उन्होंने बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया द्वारा 6 घंटे तक हाइवे जाम करने के मामले में कहा कि ऐसे मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामले की सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा वह बच नहीं पाएगा। किसी भी संगठन या दल से जुड़े होने पर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » जामुन के बीज से करें शुगर कंट्रोल
- » ये खतरनाक मिसाइल खरीदने जा रही है सेना, दुश्मन के टैंक, विमान और हेलीकॉप्टर के लिए काल है ‘VSHORADS’
- » एक बार फिर 5 हजार करोड़ लोन लेगी मोहन सरकार
- » बालाघाट: खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने दबोचा
- » MP में किसानों को पांच रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन
- » भिंड में बदमाशों को विधायक ने बंदूक निकालकर खदेड़ा
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत