Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मध्‍य प्रदेश में निजी केंद्रों में भी होगी गेहूं की खरीद, मंडी से लेना होगा लायसेंस

मध्‍य प्रदेश में निजी केंद्रों में भी होगी गेहूं की खरीद, मंडी से लेना होगा लायसेंस

February 9, 2021 9:09 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मध्‍य प्रदेश में निजी केंद्रों में भी होगी गेहूं की खरीद, मंडी से लेना होगा लायसेंस A+ / A-

भोपाल – कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उपज बेचने के लिए और सुविधाएं देगी। 4,529 उपार्जन केंद्रों पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य विपणन सहकारी संघ खरीद करेंगे तो निजी क्षेत्र को भी क्रय केंद्र खोलने की अनुमति दी जाएगी।

आइटीसी कंपनी सहित कुछ व्यापारी क्रय केंद्र खोलने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें मंडी बोर्ड से लायसेंस लेना होगा। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार गेहूं 1,975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। बीस लाख किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का अनुमान है।

माना जा रहा है कि मंडियां खुलने की वजह से खरीद 125 लाख टन रह सकती है। पिछले साल रिकॉर्ड 129 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। सुप्रीम कोर्ट के स्थगन की वजह से मंडी अधिनियम पुराने स्वरूप में आ गया है। इसके तहत व्यापारियों को यदि किसानों से सीधे उपज खरीदना है तो उन्हें क्रय केंद्र खोलने का लाइसेंस लेना होगा।

मध्‍य प्रदेश में निजी केंद्रों में भी होगी गेहूं की खरीद, मंडी से लेना होगा लायसेंस Reviewed by on . भोपाल - कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उपज बेचने के लिए और सुविधाएं देगी। 4,529 उपार्जन केंद्रों पर रा भोपाल - कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उपज बेचने के लिए और सुविधाएं देगी। 4,529 उपार्जन केंद्रों पर रा Rating: 0
scroll to top