नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर मनीटैप ने भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट सेवा को शुक्रवार को लांच किया। मनीटैप के ग्राहक अब एप पर सिर्फ एक बटन दबाकर अपने बैंक से तत्काल ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
अभी तक क्रेडिट सेवा केवल व्यापारों के लिए ही उपलब्ध थी, अब वह ग्राहकों के लिये भी खोल दी गई है।
‘क्रेडिट लाईन’ का मतलब है कि बैंक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए 5 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त करने की लिमिट प्रदान करता है। इस ऋण को प्राप्त करने हेतु ग्राहक अपने ‘मनीटैप एप’ पर दिये बटन की सहायता से 3000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं व इसके भुगतान हेतु 2 माह की आसान किश्तांे से लेकर 3 वर्ष तक का समय चुन सकते हैं।
लिये गये ऋण पर 1.25 प्रतिशत की न्यूनतम मासिक ब्याज दर लगेगी। लिये गये ऋण की समस्त किश्तों का भुगतान हो जाने पर लिमिट स्वत: ही पुन: प्रारम्भ हो जायेगी। कोई भी तन्ख्वाह प्राप्त करने वाला कर्मचारी दिये गये दिशानिदेशरें का पालन कर व अपने बैंक की जानकारी प्रदान कर कुछ ही मिनटों में इस फ्री एन्डरोईड एप को डाउनलोड कर सकता है।
यह एप सुरक्षात्मक तरीके से बैंक के साथ मिलकर कार्य करती है जो न सिर्फ तत्काल ऋण प्रदान कराती है बल्कि ग्राहक के बैंक के साथ पुराने ऋण लेनदेन के व्यवहार के आधार पर उसकी लिमिट भी तय करती है।
अपने पार्टनर बैंक आर.बी.एल. बैंक जो कि भारत का तेजी से उभरता हुआ बैंक हैं के साथ मिलकर मनीटैप एप को लांच किया गया है। आर.बी.एल. की आधुनिक तकनीकें मनीटैप एप को 24 घन्टे व सातो दिन बिना किसी अवकाश के तुरन्त निर्णय लेने में व तत्काल ऋण प्रदान कराने में सहायता प्रदान करती हैं।
मनीटैप एप पर लेनदेन से सम्बन्धित केवल एक्शन किये जाते है किन्तु आर.बी.आई. की नियमावली के अनुसार समस्त दस्तावेजीकरण जैसे बिलिंग, भुगतान, तथा लेनदेन का लेखाजोखा सुरक्षात्मक तरीकों से बैंक के पास ही रहता हैं। खरीद्दारी की एक अतिरिक्त सुविधा हेतु एप पर ‘मनीटैप आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड’ का विकल्प भी दिया गया हैं जो कि एक रेग्यूलर मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड सुविधा है व समस्त लोकेशन पर ऑनलाईन व ऑफलाईन सभी प्रकार की खरीददारी पर मान्य हैं।
मनीटैप एप एन्डरोईड प्लेस्टोर पर पर उपलब्ध है जिसे दिल्ली एन.सी.आर., मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद तथा चेन्नई के तन्ख्वाह प्राप्त करने वाले कर्मचारी इस्तेमाल कर सकते हैं। कम्पनी इसे आगामी कुछ माहों में अन्य शहरों में भी शुरू करने जा रही हैं। आवेदक ग्राहकों को उनका के.वाई.सी. पूर्ण करने के उपरान्त एप डाउनलोड करने पर एक बार के शुल्क के रूप में 499 रुपए तथा टैक्स का भुगतान करना होगा जो आर.बी.एल. बैंक द्वारा उनके पहले माह के बिल में जोड़ दिया जायेगा।
यह शुल्क लिमिट प्रारम्भ करने तथा मनीटैप आर.बी.एल. मास्टरकार्ड के लाभ उटाने के लिये लिया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य छुपा हुआ शुल्क नही है जब भी कोई ग्राहक ऋण हेतु आसान किश्तों का चुनाव करेगा तो उसे उस ऋण पर लगने वाले ब्याज तथा अन्य यदि कोई शुल्क मान्य होगा तो उसकी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा डील फाईनल करने से पहले ग्राहक को अपनी रजामंदी देनी होगी।