नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश का अगला सैन्य प्रमुख बनने के लिए तैयार लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की।
सूत्रों ने 25 मिनट तक चली इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।
रावत ने बाद में वर्तमान सैन्य प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से भी मुलाकात की।
रावत शनिवार को अपने दो वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल, पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम. हारिज के पीछे छोड़ते हुए नए सैन्य प्रमुख के तौर पर नामित हुए।
रावत 31 दिसम्बर को नए सैन्य प्रमुख के रूप में अपना पद ग्रहण करेंगे।