Monday , 6 May 2024

Home » भारत » मप्र की जीडीपी 12 फीसदी से ज्यादा : आर्थिक सर्वेक्षण

मप्र की जीडीपी 12 फीसदी से ज्यादा : आर्थिक सर्वेक्षण

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार चुनौती बना हुआ है, और जीडीपी सात प्रतिशत के आसपास बनी हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण (2016-17) के मुताबिक, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 12.21 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 2015-16 (त्वरित) में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 7.97 प्रतिशत था जो बढ़कर 2016-17 (अग्रिम) में बढ़कर 12.21 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसी राज्य के प्रति व्यक्ति की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2015-16 में 62334 रुपये थी जो बढ़कर 2016-17 (अग्रिम) में 72599 हो गई है।

आर्थिक सर्वेक्षण यह भी बताता है कि राज्य की राजस्व प्राप्तियों की तुलना में खर्च बढ़ रहा है। यही कारण है कि प्राथमिक घाटा वर्ष 2015-16 में 5973़83 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर वर्ष 2016-17 में 14680़ 26 करोड़ रुपये होना अनुमानित है।

मप्र की जीडीपी 12 फीसदी से ज्यादा : आर्थिक सर्वेक्षण Reviewed by on . भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार चुनौती बना हुआ है, और जीडीपी सात प्रतिशत के आसपास बनी हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार चुनौती बना हुआ है, और जीडीपी सात प्रतिशत के आसपास बनी हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को Rating:
scroll to top