Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र के तापमान में इजाफा, गर्मी बढ़ी

मप्र के तापमान में इजाफा, गर्मी बढ़ी

भोपाल, 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह गर्मी का अहसास कराने वाली रही। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भोपाल, 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह गर्मी का अहसास कराने वाली रही। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य में मंगलवार की सुबह से तेज धूप है जो चुभन पैदा करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना है, वहीं हवाओं में गर्माहट है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बादल छा सकते हैं मगर गर्मी का असर बना रहेगा।

राज्य में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे तल्ख हो रहा है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 18.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 18.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 20 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मप्र के तापमान में इजाफा, गर्मी बढ़ी Reviewed by on . भोपाल, 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह गर्मी का अहसास कराने वाली रही। राज्य में बीते 24 घंटों भोपाल, 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह गर्मी का अहसास कराने वाली रही। राज्य में बीते 24 घंटों Rating:
scroll to top