Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र के 63 विधायक: जनहित सवालों में फिसड्डी

मप्र के 63 विधायक: जनहित सवालों में फिसड्डी

December 8, 2015 8:23 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र के 63 विधायक: जनहित सवालों में फिसड्डी A+ / A-

download (20) भोपाल। विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले विधायकों को एक्टिव माना जाता है। तो सदन में हमेशा चुप रहने वाले विधायकों को आप क्या कहेंगे। मध्यप्रदेश में 63 ऐसे विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा में प्रश्न पूछने में अपनी सक्रियता दिखाने में रूचि नहीं दिखाई । अब या तो इनकी विधानसभाओं में रामराज्य स्थापित हो चुका है या मतदाताओं से एक गंभीर भूल हो गई। जनता ने इन्हें विधायक तो चुन लिया लेकिन ये माननीय अपने आप को विधायन नहीं बना सके.जनहित के मुद्दों को उठाने,जनता के हित के लिए लड़ने ये माननीय नाकाम साबित हुए-ये रही लिस्ट:

हजारीलाल दांगी- खिलचीपुर
गोपाल सिंह चौहान- चंदेरी
गोपीलाल जाटव- अशोकनगर
चेतराम मानेकर- आमला
महेंद्र चौहान- भैंसदेही
नत्थनशाह कवरेती- जुन्नारदे
वकमलेश शाह- अमरवाड़ा
चौधरी चंद्रभान सिंह- छिंदवाड़ा
कल्याण सिंह ठाकुर-विदिशा
वीर सिंह पवार- कुरवाई
गोवर्धन उपाध्याय- सिरोंज
सूर्यप्रकाश मीना- शमशाबाद
लखन पटेल- पथरिया
कमल मर्सकोले- बरघाट
प्रेम सिंह- चित्रकूट
पंडित सिंह धुर्वे-बिछिया
राम प्यारे कुलस्ते-निवास
ओमप्रकाश धुर्वे- शहपुरा
कुंवर सिंह टेकाम-धौहनी
मोती कश्यप- बड़वारा
नंदनी मरावी-सिहोरा
मनोज अग्रवाल- कोतमा
डॉ.कैलाश जाटव- गोटेगांव
मीना सिंह विधायक मानपुर
प्रमिला सिंह- जयसिंहनगर
जयसिंह मरावी- जैतपुर
ओमप्रकाश सकलेचा- जावद
दिलीप सिंह परिहार- नीमच
भारत सिंह कुशवाह-ग्वालियर ग्रामीण
नारायण सिंह कुशवाह- ग्वालियर दक्षिण
जय भान सिंह पवैया- ग्वालियर
मुकेश चौधरी-मेहगांव
रुस्तम सिंह- मुरैना
दिनेश अहिरवार- जतारा
रेखा यादव- बड़ा मलहरा
रामेश्वर शर्मा-हुजूर
नागरसिंह चौहान- अलीराजपुर
माधवसिंह डाबर- जोबट
शांतिलाल बिलवाल- झाबुआ
निर्मला भूरिया- पेटलावद
वेलसिंह भूरिया- सरदारपुर
रंजना बघेल- मनावर
भंवरसिंह शेखावत- बदनावर
जगदीश देवड़ा- मल्हारगढ़
दिलीपसिंह परिहार- नीमच
चंदरसिंह सिसौदिया- गरौठ
ओमप्रकाश सकलेचा- जावद
देवेंद्र वर्मा- खंडवा
हितेंद्र सिंह सोलंकी- बड़वाह
बालकृष्ण पाटीदार- खरगोन
दीवानसिंह विट्ठलसिंह पटेल- पानसेमल
सुदर्शन गुप्ता- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 इंदौर
रमेश मेंदोला- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 इंदौर
मालिनी गौड़- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 इंदौर
महेंद्र हार्डिया- क्षेत्र क्रमांक 5 इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय- महू
अनिल फिरौजिया- तराना
मथुरालाल- रतलाम ग्रामीण
चैतन्य काश्यप- रतलाम शहर
संगीता चारेल- सैलाना
गोपाल परमार- आगर
जसवंतसिंह हाड़ा- शाजापुर
एलबी लोबो- नामांकित

मप्र के 63 विधायक: जनहित सवालों में फिसड्डी Reviewed by on .  भोपाल। विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले विधायकों को एक्टिव माना जाता है। तो सदन में हमेशा चुप रहने वाले विधायकों को आप क्या कहेंगे। मध्यप्रदेश में 63 ऐ  भोपाल। विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले विधायकों को एक्टिव माना जाता है। तो सदन में हमेशा चुप रहने वाले विधायकों को आप क्या कहेंगे। मध्यप्रदेश में 63 ऐ Rating: 0
scroll to top