गुना, 25 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के गुना जिले में रविवार दोपहर तालाब में नहाने गए सात बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
छावनी क्षेत्र के थाना प्रभारी आनंद वाजपेयी ने आईएएनएस को बताया कि पिपलौद गांव के करीब बायपास पर बने तालाब में नहाते वक्त सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। मृतक बच्चों की शिनाख्त आनंद (12), गोलू (11), करन (12), टिल्लू (14), दिलीप (14), हेमंत (11) और विकास (12) के रूप में हुई है।
वाजपेयी के अनुसार, “तालाब के किनारे चंदा की रसीदें कटी मिली हैं, इससे इस बात की संभावना को बल मिल रहा है कि बच्चे देवी स्थापना का चंदा इकठ्ठा करने निकले होंगे और इसी दौरान तालाब में नहाने लगे और गहरे पानी में जाने से डूब गए और उनकी मौत हो गई। सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।”