भोपाल– ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मिलने का सोनिया गांधी के कार्यक्रम ने राजनैतिक स्वरूप ले लिया.दरअसल सोनिया कांग्रेस की मुखिया हैं और मप्र में उनका दौरा अतिवृष्टि पीड़ित क्षेत्रों की जगह वहां हुआ जहाँ उनकी प्रिय नेता मिनाक्षी नटराजन रहती हैं.सोनिया ने मप्र के कद्दावरों को भी इस दौरे से दूर ही रखा.भाजपा को इस वजह से कांग्रेसी मुखिया पर हमले का मौका मिल गया और उसने अपनी भड़ास खूब निकाली.
भाजपा प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह सिसोदिया ने जहाँमप्र के आर्थिक सहयोग के लिए सोनिया द्वारा संचालित ट्रस्टों से पैसा देने की अपील की वहीँ मीडिया प्रभारी हितेष बाजपेई ने इस राजनैतिक दौरा करार दिया.
कांग्रेस ने भी भाजपा के झूठ को गलत बयानी द्वारा छुपाने का कारनामा बताया.