भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पर्यटन विकास निगम द्वारा पूर्व में पर्यटकों को लुभाने के चलाए गए एड कम्पेन (विज्ञापन अभियान) ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ काफी सुर्खियों में रहा है तथा पर्यटकों को खूब भाया था, उसी क्रम में निगम ने ‘एमपी में दिल हो बच्चा सा’ शीर्षक का एड कम्पेन तैयार किया है। इस विज्ञापन को लांच भी कर दिया गया है।
राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम इस नए एड कम्पेन का शुभारंभ मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरुआत के मौके पर किया।
इस एड में कहा गया है कि बचपन में कुछ नई अनोखी, कुछ अनदेखी चीजों को देखकर जो खुशी मिलती है, दिल को कुछ ऐसी ही खुशी मिलती है मध्यप्रदेश आकर। जो भी मध्यप्रदेश आता है, उसका दिल बच्चों सा बन जाता है। मध्यप्रदेश आने पर दिल करता है कि उसका चप्पा-चप्पा छान मारें। बच्चों के रंग-बिरंगे खिलौने से बने मध्यप्रदेश के पर्यटन-स्थल यह दर्शाते हैं कि यहां आकर दिल बच्चा सा हो जाता है। इसे एड गुरु पीयूष पांडे ने मध्यप्रदेश पर्यटन के लिए तैयार किया है।