भोपाल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बुधवार को तेज धूप खिली है, जो चुभन पैदा कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लू का असर बने रहने का अनुमान जताया है।
राज्य में गर्मी का असर बढ़ रहा है और अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
भोपाल का बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 25.5 डिग्री और जबलपुर का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भोपाल का मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, इंदौर का 39.6 डिग्री, ग्वालियर का 41.9 डिग्री और जबलपुर का 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।