भोपाल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार को धूप खिली हुई है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ है और चटख धूप खिली हुई है। इसके चलते गर्मी का असर बना हुआ है।
मौसम में जारी बदलाव के कारण ही दिन में जहां गर्मी अपना असर दिखा रही है तो दूसरी ओर रातें कुछ राहत भरी होने लगी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 21 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22.6 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा।