भोपाल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह धूप खिली रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोहरा व धुंध छाने की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, तामिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ का राज्य पर कोई असर नहीं होगा, लिहाजा यहां मौसम आम दिनों की ही तरह रहेगा। फिलहाल राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में रीवा संभाग के अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना आदि स्थानों पर कोहरा छा सकता है।
राज्य के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, इंदौर का 12.4 डिग्री, ग्वालियर का 11 डिग्री और जबलपुर का 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री, इंदौर का 28.3 डिग्री, ग्वालियर का 29.4 डिग्री और जबलपुर का 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।