Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र में नहीं सरपंच एवं उपसरपंच के घर में शौचालय-हजम किये 14 लाख 93 हजार | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » प्रशासन » मप्र में नहीं सरपंच एवं उपसरपंच के घर में शौचालय-हजम किये 14 लाख 93 हजार

मप्र में नहीं सरपंच एवं उपसरपंच के घर में शौचालय-हजम किये 14 लाख 93 हजार

June 24, 2015 8:04 am by: Category: प्रशासन Comments Off on मप्र में नहीं सरपंच एवं उपसरपंच के घर में शौचालय-हजम किये 14 लाख 93 हजार A+ / A-

नितिन ठाकुर/इछावर
DSCN6652मुख्यंमत्री शिवराजसिहं चौहान  के गृह जिले एवं विदेशमंत्री सुषमास्वराज के ससदीय क्षेत्र के इछावर में भारत स्वच्छता मिषन की इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत सोहनखेडा में खुलेआम धज्जियां उड रही है सरकारी स्वच्छता के ढोल की खुलती पोल का नजारा इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत सोहनखेडा में दिखाई दिया जहां सरंपच उपसंरपच सहित किसी पंचो के घर पर शौचालय नही है ग्रामीणों का आरोप यहां तक है कि पिछले कार्यकाल के दौरान यहाँ  के सरंपच और सचिव ने मिलकर तमाम सरकारी योजनाओं को निगल लिया और डकार तक नही ली।
इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत सोहनखेडा गरीबों का रहवास मानी जाती है यहां ज्यादातर अनपड और आदिवासी लोग निवास करते है जिन्हें यह तक भी नही मालूम कि हमारे हित सरकार क्या योजनाएं संचालित कर रही है इसी का फायदा पूर्व संरपच रीनाभागमल वर्मा सचिव जगदीष मीणा उठा रहे है शासन की तरफ से 14 लाख 93 हजार रूपए योजनाओं के संचालन के लिए पंचायत को आवंटित किए गए थे सरकार का यह फंड जैसे ही ग्राम पंचायत सोहनखेडा पहुंचा मानो जैसे पंचायत की लाटरी लग गई। पैसों का बंदरबाट शुरू हो गया और जरूरतमंदो के अरमान जमीन में दफन हो गए। यहां तक राधेषश्याम,प्रभुलाल,प्रहलाद,गोकलबाई सेजूबाई ने बताया है कि करीब 23 लाख रूपयों का घोटाला इस पंचायत में है और सही तरीके से जांच हो जाए तो नतीजे जेल की सलाको के अंदर भी जा सकते है। जनंपद सदस्य एंव युवाकांग्रेस नेता देवेन्द्र वर्मा ने इस पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया तो तमाम विसंगतियां उजागर हो गई।
यूवक कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष कुणाल चैधरी जब इस पूरेवाकिये से अवगत हुए तो विफर गए और उन्होने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि ठोस और निर्णायक कार्रवाई नही हुई तो मै गरीबों के हक के लिए इछावर से सोहनखेडा तक पद यात्रा कर शासन का ध्यान आकषित करूंगा।
दूसरी तरफ इछावर जनपंद पंचायत में सीईओ नही होने के कारण उनका स्पटीकरण नही लिया जा सका।

इनका कहना है
यह पूरा मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है ऐसा है तो कल ही जांच करवाउंगा।

कलेक्टर सीहोर 

मप्र में नहीं सरपंच एवं उपसरपंच के घर में शौचालय-हजम किये 14 लाख 93 हजार Reviewed by on . नितिन ठाकुर/इछावर मुख्यंमत्री शिवराजसिहं चौहान  के गृह जिले एवं विदेशमंत्री सुषमास्वराज के ससदीय क्षेत्र के इछावर में भारत स्वच्छता मिषन की इछावर ब्लाक की ग्राम नितिन ठाकुर/इछावर मुख्यंमत्री शिवराजसिहं चौहान  के गृह जिले एवं विदेशमंत्री सुषमास्वराज के ससदीय क्षेत्र के इछावर में भारत स्वच्छता मिषन की इछावर ब्लाक की ग्राम Rating: 0
scroll to top