विदिशा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक यात्री बस नदी में गिर गई। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव व राहत कार्य जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को शमशाबाद से लटेरी की ओर जा रही यात्री बस पुलिया पार करते वक्त सापन नदी में गिर गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है। बस में फंसे 10 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।