भोपाल, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य और रीवा, सतना, बालाघाट, डिंडोरी तथा मंडला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भोपाल, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य और रीवा, सतना, बालाघाट, डिंडोरी तथा मंडला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भोपाल का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर का 21.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.4 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री, इंदौर का 32.4 डिग्री, ग्वालियर का 35.1 डिग्री और जबलपुर का 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।