बड़वानी (मप्र), 16 सितंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शुक्रवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद गांवों की तस्वीर और संस्कृति बदल गई है, मध्यप्रदेश में भी इसे लागू कर गांवों की तस्वीर व संस्कृति बदली जाए।
बड़वानी में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलनरत मेधा पाटकर की अगुवाई में शुरू हो रहे ‘नशा मुक्त भारत आंदोलन’ को समर्थन देने पहुंचे नीतीश कुमार ने समाज में बदलाव के लिए शराबबंदी को जरूरी बताया।
उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि शराब समाज के लिए नुकसानदेह है। बिहार में शराबबंदी से बड़ा बदलाव आया है, वहां के गांवों की तस्वीर व संस्कृति में भी बदलाव आया है।
नर्मदा नदी पर बने बांध से प्रभावितों को उनका हक दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन का नीतीश कुमार ने समर्थन किया और इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन के संघर्ष में वे पूरी तरह इस आंदोलन के साथ हैं। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ सांसद के.सी. त्यागी ने भी लोगों को संबोधित किया।
नीतीश कुमार दिल्ली से ग्वालियर और फिर वहां से विमान से इंदौर पहुंचे। इंदौर हवाईअड्डे पर जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव, हरिओम सूर्यवंशी, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य नेता व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बड़वानी पहुंचे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद इंदौर होते हुए वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।