भोपाल, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई शनिवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री के 66वें जन्मदिन पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना करेंगे।
प्रदेश भर में अस्पतालों में मरीजों, वृद्धाश्रम, अनाथालयों, विकलांगों के रहवास, मूक-बधिरों को फल, मिष्ठान्न, वस्त्र वितरण किया जाएगा। बस्तियों में चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। महिला मोर्चा द्वारा मंदिरों में भजन-कीर्तन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिह चौहान, वरिष्ठ मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेंद्रनाथ सिह सहित विधायक व वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।