Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र में लू से राहत

मप्र में लू से राहत

भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह मौसम साफ है, पर लू का असर कम है। इसकी वजह हवाओं के रुख में आया बदलाव बताया जा रहा है। मौसम विभाग अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच व मंदसौर में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे गर्म शिवपुरी जिला रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, इंदौर का 19.6 डिग्री, ग्वालियर का 22.5 डिग्री और जबलपुर का 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री, इंदौर का 36.9 डिग्री, ग्वालियर का 39.9 डिग्री और जबलपुर का 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मप्र में लू से राहत Reviewed by on . भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह मौसम साफ है, पर लू का असर कम है। इसकी वजह हवाओं के रुख में आया बदलाव भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह मौसम साफ है, पर लू का असर कम है। इसकी वजह हवाओं के रुख में आया बदलाव Rating:
scroll to top