रायसेन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग के दल ने काले हिराण व वन्य प्राणियों की खाल, मांस व सींगों के साथ शिकार में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
वन विभाग की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वन विभाग के दस्ते ने सागौर गांव में वासित खान के फार्म हाउस पर दबिश दी। इस छापामार कार्रवाई में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक जबलपुर, दो भोपाल व पांच रायसेन के निवासी हैं।
वन विभाग के अनुसार, फार्म हाउस से काले हिरण का पांच किलो मांस, चमड़ा, सींग, खरगोश की खाल, तीतर का 250 ग्राम मांस, एक भरमार बंदूक, एक 12 बोर बंदूक, चार एयरगन, एक एयर पिस्टल और शिकार में प्रयोग की गई एक स्विफ्ट कार और एक जीप जब्त की है।