भोपाल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र भरने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होकर नौ नवंबर तक चलेगा। राज्य में मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव-2018 के लिए दो नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 28 नवंबर, को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी। दो नवंबर से नौ नवंबर तक नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रिटर्निग ऑफिसर के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चार नवंबर रविवार एवं सात नवंबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। 14 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों के लिए 10,000 (दस हजार) रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 5,000 (पांच हजार) रुपये जमानत राशि जमा कराना होगी। फॉर्म-ए और बी नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने की आखिरी तारीख को दोपहर बाद तीन बजे तक रिटर्निग ऑफिसर को सौंप दिया जाना चाहिए।
चुनाव में खर्च के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को अलग से बैंक खाता खुलवाना होगा। बैंक खाता निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त रूप से भी खुलवाया जा सकता है। नामांकनपत्र प्रस्तुत करने के तुरंत बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शपथ लेनी जरूरी है।