भोपाल, 15 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में शुक्रवार को बड़ा बदलाव किया है। 60 अफसरों के तबादले और नई पदस्थापना की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई पुलिस अफसरों की तबादला सूची में भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अफसर हैं। पुलिस महकमे में किए गए फेरबदल में ऋषि कुमार शुक्ला को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष, मैथिलीशरण गुप्त को महानिदेशक होमगार्ड, आर. के. गर्ग को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक आपदा प्रबंधन होमगार्ड, एस. के. पांडे को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय, आर.के. टंडन को विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इन तबादलों से पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों में भी बड़ा बदलाव हुआ है। सागर, भोपाल, शहडोल और रीवा के पुलिस महानिरीक्षक बदल दिए गए हैं। वहीं 26 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है।