Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : रतलाम आश्रय गृह मामले के आरोपी जेल भेजे गए

मप्र : रतलाम आश्रय गृह मामले के आरोपी जेल भेजे गए

रतलाम (मध्य प्रदेश), 6 फरवरी (आईएएनएस)। रतलाम जिले के जावरा कस्बे में स्थित कुंदन कुटीर आश्रय गृह की बालिकाओं को प्रताड़ित किए जाने के मामले से जुड़े तीन आरोपियों की बुधवार को पुलिस रिमांड पूरी हो जाने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर विशेष जांच दल (एसआईटी) आश्रय गृह से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “बालिकाओं को परेशान किए जाने के मामले में कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से तीन पहले ही जेल भेज दिए गए थे और बाकी तीन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।”

तिवारी ने आगे बताया, “एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है और दल के सदस्य आश्रय गृह से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। आश्रय गृह की 30 बालिकाओं से पूर्व में ही पूछताछ हो चुकी है।”

ज्ञात हो कि आश्रय गृह के प्रकरण में राज्य बाल अधिकार आयोग का तीन सदस्यीय दल भी रतलाम का दौर कर चुका है। सदस्यों ने बालिकाओं से दुराचार की बात को नकार दिया है, मगर छेड़छाड़ की बात स्वीकारी है।

उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी को आश्रय गृह से पांच बालिकाएं फरार हो गई थीं, जिन्हें उसी दिन बरामद कर लिया गया। बाद में बालिकाओं ने आश्रय गृह में प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की।

मप्र : रतलाम आश्रय गृह मामले के आरोपी जेल भेजे गए Reviewed by on . रतलाम (मध्य प्रदेश), 6 फरवरी (आईएएनएस)। रतलाम जिले के जावरा कस्बे में स्थित कुंदन कुटीर आश्रय गृह की बालिकाओं को प्रताड़ित किए जाने के मामले से जुड़े तीन आरोपिय रतलाम (मध्य प्रदेश), 6 फरवरी (आईएएनएस)। रतलाम जिले के जावरा कस्बे में स्थित कुंदन कुटीर आश्रय गृह की बालिकाओं को प्रताड़ित किए जाने के मामले से जुड़े तीन आरोपिय Rating:
scroll to top