पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जनता एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बिहार की राजधानी पटना स्थित रेलवे स्टेशन पर अपनों का हालचाल जानने वालों की भीड़ उमड़ आई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए रेल अधिकारियों से घटना में प्रभावित परिवारों की मदद करने तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया।
पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुटी हुई है। लोग जनता एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना होने वाले अपने परिजनों का हालचाल जानने यहां पहुंचे हैं। राजधानी में रेलवे ने हेल्पलाइन काउंटर भी शुरू किया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बुधवार को बताया कि पटना स्टेशन पर दुर्घटना से संबंधित जानकारी देने के लिए अलग से हेल्पलाइन काउंटर शुरू किया गया है। इसके अलावा दानापुर तथा राजेन्द्र नगर स्टेशन पर भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है।