नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मध्य प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों तथा घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा की।
प्रभु ने बुधवार को ट्वीट किया, “जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सहायता राशि जल्द प्रदान की जाएगी। भारी बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर गया था। संसद में विस्तृत बयान दूंगा।”
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर राहत कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा, “स्थानीय ग्रामीण, प्रशासन भी राहत कार्य में लगे हुए हैं। हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री, सांसद और रेल अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।”
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय मदद और राहत सामग्री भेजी जा रही है।
प्रभु ने ट्वीट किया, “चिकत्सकीय मदद और राहत कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। अंधेरा होने तथा जल जमाव के कारण दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन सभी संभव मदद के आदेश दिए गए हैं। हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।”