Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने दिया पत्रकारों को तालीबानी आदेश-पत्रकार धरने पर

मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने दिया पत्रकारों को तालीबानी आदेश-पत्रकार धरने पर

December 7, 2015 10:57 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने दिया पत्रकारों को तालीबानी आदेश-पत्रकार धरने पर A+ / A-

12342570_1487572478218537_720816747489493911_nभोपाल– मप्र विधानसभा सत्र के आरम्भ होते ही एक नया बवाल सामने आ गया.विधानसभा अध्यक्ष के तालिबानी आदेश के तहत जिसमें पत्रकारों को प्रवेश द्वार एवं विधानसभा परिसर में फोटो खींचने या विधायकों से बात करने की आजादी ख़त्म कर दी गयी है के विरोध में पत्रकारों ने विधानसभा सत्र का बहिष्कार कर दिया और विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.

इस आदेश के तहत  इलेक्ट्रानिक  मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के लिए अलग -अलग स्थान चयनित किये गए जहाँ वे विधायकों एवं मंत्रियों से बात कर सकेंगे.इस आदेश से विसंगति उत्पन्न होने लगी एवं सुबह पत्रकारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.

खबर लिखने तक मंत्री नरोत्तम मिश्र एवं उमाशंकर गुप्ता पत्रकारों से मिलने पहुंचे.कांग्रेस के विधायक अजय सिंह भी पत्रकारों से मिलने पहुंच चुके हैं.खबर लिखने तक धरना जारी है.12299193_1487573524885099_2303615865640649579_n (1)

मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने दिया पत्रकारों को तालीबानी आदेश-पत्रकार धरने पर Reviewed by on . भोपाल- मप्र विधानसभा सत्र के आरम्भ होते ही एक नया बवाल सामने आ गया.विधानसभा अध्यक्ष के तालिबानी आदेश के तहत जिसमें पत्रकारों को प्रवेश द्वार एवं विधानसभा परिसर भोपाल- मप्र विधानसभा सत्र के आरम्भ होते ही एक नया बवाल सामने आ गया.विधानसभा अध्यक्ष के तालिबानी आदेश के तहत जिसमें पत्रकारों को प्रवेश द्वार एवं विधानसभा परिसर Rating: 0
scroll to top