सीहोर, 6 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 28 वर्षीय एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के नाम आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आष्टा थाना क्षेत्र की एक युवती कौशल विकास केंद्र में काम करती थी, जिसके संचालक राजा कलेक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसके साथी मुकेश ठाकुर ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
आष्टा थाने के प्रभारी वी.डी. वीरा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि युवती ने दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर राजा कलेक्टर को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुकेश ठाकुर फरार है।
सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपी भाजपा के प्रभावशाली नेता से जुड़े कार्यकर्ता हैं और उन्होंने रसूख के चलते ही युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया।