भिंड, 10 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल, तीन देशी कट्टा और 550 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोहद थाना क्षेत्र के जाटव की तिवरिया इलाके में कुछ हथियार तस्करों के होने की सूचना मिली थी, इस सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने वीर सिंह, पारथ नरवरिया, दिनेश सिंह और राजू सिंह चौहान को संदिग्ध हालत में धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, दबोचे गए चारों संदिग्धों के पास से दो पिस्तौल, तीन देशी कट्टे और 550 कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपियों से हुई पूछताछ में अवैध हथियारों की तस्करी की भी जानकारी भी पुलिस को मिली है।