कोलकाता, 18 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से पार्टी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का एक नोटिस भेजा।
कोलकाता, 18 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से पार्टी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का एक नोटिस भेजा।
मोदी को भेजे गए कानूनी नोटिस में 15 मई को डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में हुई मोदी की रैली का जिक्र है। बनर्जी के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है, “जिस गंदे तरीके से आपने कुछ खास असत्यापित, सनसनीखेज और सरासर गलत जानकारी का इस्तेमाल अपने भाषण में किया, जिसे आपके पार्टी सदस्यों ने मुहैया कराया था, उसने मेरे मुवक्किल को यह पत्र आपको भेजने के लिए मजबूर किया।”
नोटिस में कहा गया है, “झूठी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सामग्री से भरा आपका भाषण राजनीतिक गुणा-गणित और शरारती इरादे का एक अवतार था।”
नोटिस के अनुसार, डायमंड हार्बर के मौजूदा सांसद ने प्रधानमंत्री से 36 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है।