कोलकाता, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सेना के आधार शिविर पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसमें जवानों की मौत पर दुख जताया।
उड़ी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया।
ममता ने ट्वीट कर कहा, “उड़ी में अपनों को खोने वाले 17 परिवारों का दुख किसी भी शब्द से दूर नहीं किया जा सकता। भारत के बहादुर जवानों को सलाम। एक बहादुर जवान का पार्थिव शरीर हावड़ा लाया जा रहा है।”