कोलकाता, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी।
बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “शेख हसीना जी को जन्मदिन की बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूं।”
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर को भी बधाई दी, जो बुधवार को 87 वर्ष की हो गईं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई।”
बनर्जी प्रख्यात गायिका को राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान बंग भूषण प्रदान करने के लिए अक्टूबर में मुंबई जाएंगी।