कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली की सड़कों पर बुधवार को नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, “मैं कल (मंगलवार को) दिल्ली जा रही हूं। मैं बुधवार को वहां सड़क पर उतरूंगी। यदि हमें निमंत्रण मिलता हैं तो हम दूसरी पार्टियों के 23 नवंबर के विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। मैं सभी लोगों से हमारे कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध करती हूं क्योंकि यह एक बड़ी लड़ाई है।”
तृममूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह 29 नवंबर को लखनऊ में एक रैली को संबोधित करेंगी।
उन्होंने कहा, “मैं बिहार में भी एक और दो दिसंबर को एक या दो सभाएं करूंगी। मैं आम लोगों की तरफ से इस मामले को लेकर पंजाब भी जाऊंगी।”
उन्होंने कहा, “जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, मेरा आंदोलन जारी रहेगा।”