कोलकाता, 19 मार्च (आईएएनएस)। कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
ममता ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “खिताब जीतने के लिए अब सिर्फ दो मैच और रह गए। भारतीय टीम को बधाई। बांग्लादेश ने भी अच्छा खेल दिखाया।”
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) के बल पर 302 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश की पारी 45 ओवरों में 193 रनों पर समेट दी।
सेमीफाइनल मैच में अब भारतीय टीम को शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।
ममता बनर्जी के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी।