मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘नटरंग’, ‘बालक पालक’ और ‘टाइमपास’ जैसी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मकार रवि जाधव का कहना है कि मराठी फिल्मों को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
जाधव ने आईएएनएस से कहा, “मराठी फिल्म जगत के विकास से काफी खुश हूं। यह फिल्म जगत अपने प्रभावशाली कंटेंट के लिए जाना जाता है। लोगों ने इस पर गौर करना शुरू कर दिया है। यह शुरुआत है। अभी लंबा सफर तय करना है।”
जाधव की हिंदी फिल्म ‘बैंजो’ शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है।
‘बैंजो’ में रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ जाधव ने ‘बालक पालक’ में भी काम किया था।
जाधव ने कहा, “हमने साथ में ‘बालक पालक’ में काम किया था और हम सब जानते हैं कि रितेश एक अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने काफी सुंदर फिल्में बनाई हैं और उनकी ‘कॉमिक टाइमिंग’ लाजवाब है। मैं काफी खुश हूं कि मैंने उनके साथ बॉलीवुड फिल्म बनाई।”
फिल्म ‘बैंजो’ में नरगिस फाखरी भी मुख्य भूमिका में हैं।