लॉस एंजेलिस, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। दिवगंत अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की 1949 में बनी म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘लव हैपी’ में पहने गए स्टॉल को नीलाम किया जाएगा। इसकी बोली 20,000 डॉलर से शुरू होगी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, इस स्टॉल की नीलामी डी सैंडर्स के द्वारा की जाएगी।
मुनरो का निधन लॉस एंजेलिस में 1962 में 36 वर्ष की उम्र में बार्बिचुरेट के ओवरडोज लेने के कारण हो गई थी। वह 1950 के दशक की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल मानी जाती थीं।
यह मिंक स्टॉल उन्होंने फिल्म ‘लव हैपी’ में पहना है। वह फिल्म में ग्रुशो मार्क्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए मिंक स्टॉल पहनी हुई हैं, जिससे उनका क्लीवेज दिख रहा है।
यह मिंक स्टॉल पश्चिम की पोशाक कंपनी के द्वारा बनाई गई है। यह चमकिला भूरे रंग का है, जिसका अस्तर भूरे रंग का और काले रंग का ट्रिम है। इसकी लंबाई 76 इंच और चौड़ाई 15 इंच है।
मिंक स्टॉल की निलामी गुरुवार से शुरू होगी।