Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मलहोत्रा ने राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रोजगार गारंटी की मांग की

मलहोत्रा ने राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रोजगार गारंटी की मांग की

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा ने मंगलवार को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र लिखकर देश के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को रोजगार गारंटी प्रदान करने के लिए उचित योजना बनाने का आग्रह किया है।

प्रो. मलहोत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की दयनीय स्थ्ति के बारे में मीडिया में लगातार खबरें आ रही हैं कि रोजगार न मिलने व परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को निर्माण स्थलों, ईंट के भट्टों, रेलवे स्टेशन पर कुली और फुटपाथ पर सामान बेचने आदि जैसे कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रो. मलहोत्रा ने श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को सुझाव दिया है कि स्पोर्ट्स कोटा के अन्तर्गत रोजगार प्रदान करने की योजना को निजी कम्पनियों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी लागू किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से सभी श्रम आयुक्तों व जिला कलेक्टरों को उनके कार्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को रोजगार सुनिश्चित करने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी किया जाए।

प्रो. मलहोत्रा ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के खेल सचिवों, भारतीय ओलम्पिक संघ व सभी राष्ट्रीय खेल संघों से अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की पूरी जानकारी रखने तथा इस जानकारी को स्थानीय श्रम आयुक्तों व जिला कलेक्टरों के साथ साझा करके प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने का साझा प्रयास करने का आग्रह किया ताकि कोई खिलाड़ी रोजगार के अभाव में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

मलहोत्रा ने राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रोजगार गारंटी की मांग की Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा ने मंगलवार को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा ने मंगलवार को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Rating:
scroll to top