मैड्रिड, 27 मई (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब मलागा ने तीन साल के लिए जुआंडे रामोस को क्लब का नया कोच नियुक्त किया है। इस बात की पुष्टि क्लब ने शुक्रवार को की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रियल मैड्रिड, टॉटनेहम और सेविला के कोच रह चुके रामोस का इस क्लब के साथ यह दूसरा कार्यकाल है। रामोस ने रियल बेतिस, रायो वालेकानो के साथ भी कोच के तौर पर काम किया है।
रामोस, जावी ग्रेसिया का स्थान लेंगे जिन्होंने इस सप्ताह के शुरुआत में रूस के क्लब रुबेन काजान से ज्यादा कीमत मिलने के कारण मलागा को छोड़ने का ऐलान किया था।
रामोस की मलागा में वापसी आसान नहीं रहेगी, क्योंकि वेलिंगटन, डुडा और रोके सांता क्रुज के अलावा क्लब के 10 खिलाड़ियों का अनुबंध समाप्त हो रहा है।
पिछले सत्र में बुरे प्रदर्शन के बाद आने वाले सत्र में क्लब को अपनी टीम में बड़े बदलाव करने होंगे। क्लब स्पेनिश लीग के इस सत्र में आठवें स्थान पर रहा था।