नैरोबी, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। मलावी के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल मैच में मिली जीत के बाद केन्या की फुटबाल टीम के कोच सेबेस्टियन मिग्ने ने प्रशंसकों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में केन्या ने मलावी को 1-0 से मात दी।
मैच में केन्या के लिए एकमात्र गोल मिडफील्डर फ्रांसिस कहाटा ने 77वें मिनट में किया।
मैच के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच सेबेस्टियन मिग्ने ने अगले माह अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स क्वालीफायर के ग्रुप-एफ में इथियोपिया के खिलाफ होने वाले मैच में अधिक संख्या में स्थानीय दर्शकों से स्टेडियम आने को कहा।
फ्रांस के निवासी सेबेस्टियन ने कहा, “पहला हाफ बेहद खराब था। सिर्फ 1,000 प्रशंसकों की मौजूदगी से कभी-कभी टीम के खेल के स्तर को बढ़ा पाना मुश्किल होता है। हमें अपने साथ दर्शकों को जोड़ना सीखना होगा। अगर हमारे पास अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स-2019 में शामिल होने का एक मौका है, तो हम इसमें केवल खिलाड़ियों के साथ आगे नहीं बढ़ सकते। हमें इसमें अपने दर्शकों की जरूरत है और आशा है कि इथियोपिया के खिलाफ मैच में स्टेडियम प्रशंसकों से भरा रहेगा।”