नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीतने पर भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु को बधाई दी और साथ ही उन्हें पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।
सिधु ने दूसरी बार मलेशिया में खिताब जीता है। इससे पहले वह 2013 में मलेशिया में विजेता रही थीं।
बीएआई प्रमुख अखिलेश दास गुप्ता ने सिंधु को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि वह उनके प्रदर्शन से खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं।