कुआलालंपुर, 31 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया में एक मछली व्यापारी को दो ब्रिटिश मेडिकल छात्रों की हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए मंगलवार को मृत्युदंड दिया गया।
‘मलेशियन स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश ने जुल्कीप्ली अब्दुल्ला को ब्रिटिश छात्र एदन ब्रंगर तथा नील डल्टन की हत्या का दोषी पाया। दोनों ब्रिटिश छात्रों की उम्र 22 साल थी। उनकी हत्या पिछले साल छह अगस्त को मलेशियाई राज्य सरवक की राजधानी कुचिंग में की गई थी।
न्यायाधीश ने कहा कि अदालत गवाहों के साक्ष्यों को स्वीकार करती है, जिन्होंने जुल्कीप्ली की पहचान ब्रिटिश छात्रों पर हमला करने वाले के रूप में की है। उन्होंने कहा, “बचाव पक्ष अभियोजन पक्ष की दलील में किसी तरह का संदेह उठाने में नाकाम रहा।”
न्यूकास्टल यूनिवर्सिटी के छात्रों-ब्रंगर और डल्टन का शव सरवक जनरल हॉस्पीटल में उन्हें मिले छह सप्ताह का प्लेसमेंट समाप्त होने के दो दिन पहले बरामद किया गया था। उनका शव चाकुओं से गुदा था।