भुवनेश्वर, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि महानदी जल के मुद्दे पर राज्य और राज्य की जनता के हितों की रक्षा के लिए वह सब कुछ करेंगे।
पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के साथ शनिवार को इस मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, “मैं हर किसी को भरोसा देना चाहता हूं कि मैं अपना बेहतरीन प्रयास आगे रखूंगा और अपने राज्य के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली बहुत सारी उम्मीदों के साथ जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत आशा के साथ जा रहा हूं कि केंद्र सरकार ओडिशा की आवाज सुनेगी और संवेदनशील महानदी मुद्दे पर हमारे राज्य के लोगों के साथ न्याय करेगी।”
पटनायक ने कई संगठनों के लोगों को आगे आकर सुझाव देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
उन्होंने बीते तीन दिनों में कई संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।
उन्होंने कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि उनमें से कई ने इस पर विस्तृत शोध किया और अच्छे सुझाव के साथ आए। मैं कई राजनीतिक दलों और उनके नेताओं का शुक्रिया करना चाहूंगा, जो राज्य और अपने लोगों के व्यापक हित के लिए बहुमूल्य सुझाव के साथ आगे आए।”
मुख्यमंत्री को बीजद के नेताओं और हवाईअड्डे के रास्ते पर हजारों समर्थकों ने तख्तियां और बैनर दिखाकर शुभकामनाएं दी।
इस बीच, एक तैयारी बैठक राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव ए.पी.पाधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
दूसरी तरफ, ओडिशा कांग्रेस ने शुक्रवार को महानदी परियोजना मुद्दे पर एक श्वेत पत्र जारी किया।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन ने मुख्यमंत्री की त्रिपक्षीय बैठक की सफलता की कामना की।
ओडिशा के हितों की रक्षा पर जोर देते हुए हरिचंदन ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री की त्रिपक्षीय वार्ता की सफलता की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि बैठक से महानदी जल का मुद्दा सुलझ जाएगा।”