मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऐतिहासिक टीवी कार्यक्रम ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ में जल्द ही अभिनेता शैलेश दातार दिखाई देंगे।
इस टीवी शो में शैलेश महान कवि तुलसीदास का किरदार निभाते दिखेंगे।
प्रोडक्शन हाउस कंटीलो प्रोडक्शन के करीबी सूत्र ने बताया कि हां, प्रॉडक्शन हाउस ने शैलेश को तुलसीदास का किरदार निभाने के लिए चुना है। उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही शो में शैलेश के किरदार का आगाज होगा।
हालांकि शैलेश की भूमिका की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाले टीवी कार्यक्रम महाराणा प्रताप में राजपूत शासक महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता की कहानियों को दिखाया जाता है।
‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शरद मल्होत्रा इसमें महाराणा प्रताप का किरदार निभा रहे हैं।