लंदन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शुक्रवार को बकिंघम पैलेस में एक भोज की मेजबानी की। मोदी की ब्रिटेन यात्रा का यह दूसरा दिन था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “महारानी एलिजाबेथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक भोज की मेजबानी की।”
ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम की बैठक में शिरकत करने के बाद बकिंघम पैलेस पहुंचे मोदी की महारानी ने अगवानी की।
पीएमओ इंडिया ने इससे पहले ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारानी के साथ बकिंघम पैलेस में हैं।”
ट्वीट के साथ मोदी और महारानी के बीच बातचीत के दौरान खींची गई तस्वीर को भी साझा किया गया। मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा व लाल रंग का नेहरू जैकेट पहन रखा था।
भोज के बाद महारानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रॉयल कलेक्शन की कलाकृतियों को दिखाया।
मोदी ने शुक्रवार की शुरुआत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक के साथ शुरू की। कैमरन ने चेकर्स में गुरुवार को मोदी के लिए एक भोज की मेजबानी की और मोदी ने रात वहीं बिताई।
मोदी शुक्रवार शाम वेंबले स्टेडियम में 60 हजार भारतवंशियों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त रंजन मथाई प्रधानमंत्री के सम्मान में एक स्वागत समारोह करेंगे।