नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। युवा गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर ने लेडीज ओपन एमेच्योर चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को बढ़त हासिल कर ली।
दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में दीक्षा ने 4 ओवर 76 का स्कोर किया।
अर्शिया महंत और सिफत सागू के साथ शीर्ष स्थान से दिन की शुरुआत करने वाली दीक्षा का कुल स्कोर 150 है। वह सिफत से दो स्ट्रोक आगे चल रही हैं। सिफत ने दूसरे दिन 6 ओवर 78 का स्कोर किया।
अर्शिया, अनिका वर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। अर्शिया ने दूसरे दिन 80 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 154 है। वहीं अनिका ने दूसरे दिन 79 का स्कोर किया।
पहले हाफ में चार बोगी और एक बर्डी लगाने वाली दीक्षा दूसरे हाफ में एक और बोगी लगा बैठीं।
सिफत ने दूसरे दिन छह बोगी लगाईं और इसका फायदा दीक्षा को मिला। सिफत एक भी बर्डी नहीं लगा पाईं।
अर्शिया ने दूसरे दिन कुल सात बोगी और एक डबल बोगी लगाई। उनके हिस्से एक बर्डी भी आई।