लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। तवेशा मलिक ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 16वें चरण के दूसरे दिन गुरुवार को भी अपनी बढ़त को कायम रखा है।
उन्होंने दूसरे दिन 69 का स्कोर कर कुल वन अंडर 139 के स्कोर के साथ पहला स्थान अपने पास ही रखा।
दूसरे स्थान पर स्मृति मेहरा बनी हुई हैं। वह तवेशा से पांच शॉट पीछे हैं।
तवेशा ने मध्यांतर से पहले चार अंडर 30 का स्कोर किया। वह अपने आप को इतनी अच्छी स्थिति में पहुंचा चुकी थीं कि मध्यांतर के बाद तीन बोगी लगाकर भी वह अपनी बढ़त को कायम रखने में सफल रहीं। पहले हाफ में तवेशा ने चार बर्डी लगाई थीं।
स्मृति ने भी मध्यांतर से पहले शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन बर्डी और एक बोगी लगाईं लेकिन मध्यांतर के बाद वह अपनी लय कायम नहीं रख पाईं। दो दिन के खेल के बाद स्मृति का कुल स्कोर चार ओवर 144 है।