ग्रेटर नोएडा, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। शर्मिला निकोलेट ने हीरो महिला प्रोफेशल गोल्फ टूर के 15वें चरण के टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में गुरुवार को पांच अंडर 67 का स्कोर हासिल करते हुए बढ़त ले ली।
जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में चल रहे छह लाख रुपये इनामी राशि वाले इवेंट के दूसरे दिन शर्मिला ने सत्र का नया रिकॉर्ड बनाते हुए नौ बर्डी लगाए।
इस सत्र में किसी एक दिन में हासिल की गई यह सर्वाधिक बर्डी है।
सत्र का अपना पहला खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरीं बेंगलुरू की शर्मिला ने तीन अंडर 141 का ओवरआल स्कोर हासिल किया। वह दूसरे पायदान पर मौजूद अमनदीप द्राल से एक शॉट आगे हैं।
पहले दिन पार स्कोर करने वाली अमनदीप ने भी दूसरे दिन बेहतर वापसी करते हुए दो अंडर 70 का स्कोर बनाया।
पहले राउंड के बाद शीर्ष पर रहीं नेहा त्रिपाठी तीसरे स्थान पर फिसल गईं। नेहा ने दूसरे राउंड में तीन ओवर 75 का स्कोर किया।
पार स्कोर के साथ दूसरे राउंड का समापन करने वाली गुरसिमर बडवाल ने चार ओवर 146 के ओवरऑल स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली की वाणी कपूर का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन प्रभावित रहा। उन्होंने छह बोगी और एक डबल बोगी के साथ दूसरे राउंड में छह ओवर 78 का स्कोर बनाया और 152 के ओवरऑल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर खिसक गईं।
दिग्गज स्मृति मेहरा का भी दिन खराब रहा। उन्होंने पांच बोगी और एक डबल बोगी लगाई और केवल तीन बर्डी हासिल कर सकीं। स्मृति दूसरे राउंड में चार ओवर 76 का स्कोर कर ओवरऑल स्कोर 147 के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गईं।