नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 14वें चरण के पहले दिन मंगलवार को नई खिलाड़ी सिद्धी कपूर ने बढ़त हासिल कर ली।
दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन सिद्धी ने टू अंडर 70 का स्कोर किया।
सिद्धी के पीछे गुरसिमर बाडवाल और श्रेय घई दिन की समाप्ति तक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं। दोनों ने पहले दिन टू ओवर 74 का स्कोर किया।
कोलकाता की सिद्धी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह पहले होल में ही बोगी लगा बैठीं। इसके बाद वह तीसरे और पांचवें होल में भी बोगी खेल गईं।
अगले होल से हालांकि उन्होंने शानदार वापसी की और छठे, सातवें, नौवें, 12वें, 14वें और 17वें होल में छह बर्डी लगाई। वह 18वें होल में एक शॉट से चूक गईं।
उन्होंने 70 के स्कोर के साथ पहली बार अपने पेशेवर करियर में शीर्ष स्थान हासिल किया।
गुरसिमर और श्रेया दूसरे स्थान पर रहीं। कोलकाता की नेहा त्रिपाठी और पंचकुला की अमनदीप द्राल 75 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं।